अमित शाह भारत देश के गृह मंत्री हैं. जो भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मोदी सरकार के दूसरी बार प्रधान मंत्री बनने के बाद अमित शाह को भारत के गृहमंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने का बड़ा फैसला लिया था.


राजनितिक करियर
अमित शाह 1987 में भाजपा में शामिल हुए थे. साल 1987 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का सदस्य बनाया गया. जिसमे इन्हें पहला बड़ा राजनीतिक मौका मिला. 1991 में, जब आडवाणी के लिए गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में उन्होंने चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला. दूसरा मौका 1996 में मिला, जब अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात से चुनाव लड़ना तय किया था.
Get City News Updates
पेशे से स्टॉक ब्रोकर अमित शाह ने 1997 में गुजरात की सरखेज विधानसभा सीट से उप चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. 1999 में वे अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक (एडीसीबी) के प्रेसिडेंट चुने गए. 2009 में वे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने. साल 2003 से 2010 तक उन्होने गुजरात सरकार की कैबिनेट में गृहमंत्रालय का जिम्मा संभाला.