किस राज्य ने सबसे पहले कोरोना वायरस की वजह से लाक डाउन किया


कोरोना वायरस की वजह से राजस्थान में सबसे पहला lockdown लगाया गया था।
◆ भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में सामने आया था । इसकी पुष्टि Indian Heath Officials ने की थी ।
◆ 22 मार्च को राजस्थान सरकार द्वारा पूर्ण lockdown लगाया गया था ।
◆ वहीं 22 मार्च को पूरे देश में सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू भी लगाया गया था।
◆ भारत में पहला lockdown 25 मार्च से 21 दिनों यानी 14अप्रैल तक लगाया गया था।
◆ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया था, ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य बना था।
◆ यह कर्फ्यू lockdown की असफलता को देखते हुए 31 मार्च तक लगाया गया था ।
Get City News Updates