AIIMS New Delhi में आपातकालीन सेवाएं शुरू हो चुकी है।
AIIMS New Delhi
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ल (एम्स दिल्ली; आईएएसटी: अखिल भारतीय आयुर्वेविज्ञान संस्थान दिल्ली) एक मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रिसर्च पब्लिक यूनिवर्सिटी है। जो नई दिल्ली में स्थित है। भारत मे एम्स की नींव 1952 में रखी गयी थी, जिसकी स्थापना 1956 में हुई ।
Get City News Updates


◆ एम्स हमारे देश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज एवं मेडिकल हॉस्पिटल भी है।
◆ एम्स में इंटरेस्ट एग्जाम देने के लिए लाखों Candidate भाग लेते है ।
◆ एक सर्वे के अनुसार 2016 की लिस्ट में बेस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ द ईयर के अंदर सबसे पहला नाम AIIMS का है ।
AIIMS FACILITIES
AIIMS FACILITIES में पर 4 सुपर स्पेशलिस्ट सेंटर्स के साथ 25 से भी ज्यादा क्लीनिकल डिपार्टमेंट हैं ।
एम्स की भारत में branches
1 AIIMS दिल्ली
2 AIIMS भोपाल
3 AIIMS भुवनेश्वर
4 AIIMS जोधपुर
5 AIIMS पटना
6 AIIMS रायपुर
7 AIIMS ऋषिकेश