नालंदा के राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को महिला ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया.करीमपुर के रहने वाले आशुतोष रंजन की पत्नी बबिता देवी को गुरुवार शाम अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया ,जिसने शुक्रवार को एक बच्चे को जन्म दिया.


Get Daily City News Updates
-
Pic. Credit- Social Media
बच्चे का हाथ पैर व शरीर ठीक है.लेकिन, सिर में पीछे एक और सिर है.हालांकि पीछे की ओर सर का समुचित विकास नहीं हो सका है.अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाघिकारी डॉ उमेश चंद्रा ने बताया की शुक्रवार की शाम इस महिला ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया है.प्रसव सामान्य रहा जन्म के बाद दोनों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया. Follow Daily City News Bihar for more updates