राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही मिल जाएगी छुट्टी.बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे है. इस बीच बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की पहली रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी जाएगी.पहले दो से तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही अस्पताल से वापस जाने का प्रावधान था


साथ ही अब केवल 11 अधिक जोखिम वाले शहरो जिनमे दिल्ली ,मुंबई ,कोलकाता शामिल है से बिहार वापस लौट रहे प्रवासी मज़दूरों को ही ब्लॉक स्तर के quarantine केंद्रों पर रखने का फैसला किया गया है. बाकी अन्य शहरो से आने वाले लोगों को प्रखंड में registration और screening के बाद घर भेज दिया जायेगा.
Get Daily City News Updates
घर भेजते समय प्रवासियों को खुद ही शपथ पत्र देना होगा कि वे home quanratine में ही रहेंगे.ऐसे लोगो पर सम्बंधित मुखिया,सरपंच ,आगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता को नज़र रखने का निर्देश दिया गया है.