मोतिहारी: बिहार मं हालिया दिनों में अपराध के ग्राफ में उछाल आया है. हत्या, अपहरण से लेकर दुष्कर्म की भी घटनाएं खूब हो रही है. इसी बीच पूर्वी चम्पारण में मनचले युवक की हरकत से परेशान होकर 13 वर्षीय बच्ची ने आत्महत्या कर ली है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
घटना चकिया थाना के बारागोविंद गांव में मंगलवार देर शाम को घटित हुई है. परिजनों ने इसकी सूचना चकिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया.
खेत में छेड़ता था युवक
जानकारी के मुताबिक गरीबी के कारण मृतिका के पिता ने अपने नाबालिग बेटी को निवासी अपने मौसी के घर रखा था. जहां, खेत में जाने के दौरान गांव के मनचले युवक छेड़खानी किया करते थे. छेड़खानी से परेशान बच्ची ने मनचले युवक के परिजनों से शिकायत भी की थी. युवक को समझा बुझा कर मामले को खत्म करने की कोशिश भी की गई.
जहर खाकर की सुसाइड
हालांकि, मंगलवार को फिर मनचले युवक ने नाबालिग के साथ छेड़खानी की. इससे परेशान होकर नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में मृतका के ममेरे भाई का कहना है कि मनचला युवक प्रसाद राउत का बेटा है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर ढाका से मौसी के घर पहुंचे मृतिका के पिता ने बताया कि गरीबी के कारण बेटी को मौसी के घर पर रखा था. लेकिन छेड़खानी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है.
Get Today’s City News Updates