पटना. बिहार में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने इसका ऐलान कर दिया है. वहीं, एनडीए से अलग हुई एलजेपी अब बीजेपी को झटके पर झटके दे रही है.


एलजेपी ने बीजेपी उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह को तोड़ने के बाद झाझा से बीजेपी विधायक रविंद्र यादव को अपने पाले में कर दिया है. वहीं, बीजेपी ने साफ कर दिया है कि एनडीए में रहना है, तो नीतीश कुमार को नेता मानना होगा.
एलजेपी ने बीजेपी को दिया 2 बड़ा झटका
नीतीश कुमार से पंगा लेकर एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान बीजेपी को झटका दे रहे हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद एलजेपी ने बीजेपी को 2 बड़ा झटका दिया है.
Get Today’s City News Updates
उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की सदस्यता ग्रहण करने के बाद झाझा से बीजेपी के सीटिंग विधायक रविंद्र यादव ने एलजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वह झाझा से एलजेपी की तरफ से उम्मीदवार होंगे. एनडीए में इस बार झाझा सीट जेडीयू के खाते में गया है.
ये भी पढ़ें.नीतीश के तंज पर चिराग पासवान का जोरदार पलटवार, ट्वीटर पर ही कर डाला बड़ा बयान
दिनारा से लड़ना चाहते थे चुनाव
बता दें कि राजेंद्र सिंह दिनारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे और सूत्रों की माने तो एनडीए गठबंधन में यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई है. वहीं, सीट नहीं मिलने से खफा राजेन्द्र सिंह ने बीजेपी छोड़ एलजेपी का सहारा लिया और सदस्यता के साथ हीं टिकट भी मिल गई.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates