आगराः महाशिवरात्रि के दिन यूपी के आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है जीसमें बिहार और झारखंड के लोगों की मौत हो गई है. आगरा हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बिहार के गया जिले के अलग-अलग जगह रहने वाले सात और झारखंड के चतरा के दो लोगों की मौत हो गयी.


इस सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार थे. जानकारी अनुसार सभी मृतक और घायल गया से यूपी के लिए निकले थे. इसी दौरान आगरा के एत्मादौला थाना क्षेत्र के मंडी समिति के पास ट्रक और स्कॉर्पियो को जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
परिजनों को दी गई जानकारी
आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, आगरा पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है. मृतकों में गया जिले के कोठी, फुलवरिया, छकरबन्धा और झारखण्ड के चतरा समेत अलग-अलग जगहों के लोग शामिल हैं.