आरा: बिहार में अपराधियों का आतंक कम होने का नाम ले रहा है. आरा जिला स्थित एसपी ऑफिस से कुछ ही दूर सड़क पर गुरुवार को अधेड़ दिव्यांग का शव मिला है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटनास्थल से मृत की ट्राई साइकिल भी बरामद की गई है.


जानकारी के मुताबिक गुरुवार को स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के समय भोजपुर एसपी कार्यालय से मजह कुछ दूरी पर खून से लथपथ शव को देखते ही सूचना नवादा थाने को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान वार्ड नंबर-21 के महादेवा रोड निवासी राजकुमार उर्फ लक्ष्मण प्रसाद के रुप में की है. मृतक बिजली मिस्त्री का काम करते थे.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटनास्थल के बगल में एक झोपड़ी में रहने वाली महिला का कहना है कि आधी रात को कुछ लोग यहां हल्ला-हंगामा कर रहे थे, लेकिन वो डर कर बाहर देखने नहीं आई. वहीं, जब सुबह देखा तो सड़क पर शव पड़ा हुआ था. मृतक के चेहरे पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.