नालंदा: एक तरफ जहां, लोग परिवार नियोजन को तरजीह दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ समाज में ऐसे भी लोग हैं जो ज्यादा से ज्यादा बच्चों के लिए पत्नी पर जुल्म ढाहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र से आया है. कड़ाह गांव में पति ने अपनी ही पत्नी पर तेजाब फेंक कर उसे जलाने की कोशिश की.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इस घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए करीब के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि कड़ाह निवासी परवेज आलम ने अपनी 30 वर्षीय गर्भवती पत्नी रेशमा खातून के ऊपर तेजाब फेंक दिया. जिससे उसका चेहरा बहुत बुरी तरह से जल गया. बताया जा रहा है कि परवेज़ आलम और रेशमा के पहले से ही 5 बच्चे हैं.
अधिक बच्चे के लिए हुआ विवाद
5 बच्चे होने के बाद भी अधिक बच्चे पैदा करने को लेकर दम्पत्ति के बीच विवाद होता रहता था. रेशमा लगातार बच्चे के लिए मना कर रही थी. जिससे नाराज पति परवेज़ ने गुस्से में आकर रेशमा पर तेजाब फेक दिया। इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है.
Get Today’s City News Updates