हाजीपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद शराब तस्करी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. वहीं, हाजीपुर में चुनाव सरगर्मी के बीच शराब माफिया अवैध शराब की बड़ी खेप खपाने की फिराक में लगे हुए हैं.


जिस पर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 1 करोड़ की शराब को जब्त किया है.
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates
अवैध शराब की पकड़ी गई बड़ी खेप
दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वैशाली पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके बाद जिले में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है.
वैशाली पुलिस ने शराब को लेकर हाजीपुर और आसपास के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया और इन इलाकों से अवैध शराब बरामद किया.
ये भी पढ़ें. पटना में दिनदहाड़े गोली मारकर पार्षद के भाई की हत्या, प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. एक ट्रक नाइपर के पास और एक ट्रक बिदुपुर में पकड़ा गया है. करीब एक हजार कार्टून शराब बरमाद किया गया है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.
Get Daily City News Updates