पटना: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियां जोरशोर से चल रही है. सत्ताधारी दल टीएमसी राज्य में फिर से सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है जबकि जेडीयू भी बिहार के बाद बंगाल के चुनाव में उतरने का मूड बना रही है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इसी बीच जेडीयू नेता सह प्रवक्ता अजय आलोक ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सलाहकार प्रशांत किशोर पर तंज कसा है. जेडीयू नेता ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रशांत किशोर की संन्यास की तैयारी कर के रख लीजिए. अब आपकी कहानी खत्म होने वाली है.
ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर ने बीजेपी को बंगाल में दिया ओपेन चैलंज, अगर ऐसा हुआ तो ट्वीटर छोड़ देंगे
पीके को दी नसीहत
डॉक्टर अजय आलोक ने कहा, ” वैसे भी आपके पास उपाय क्या बचेगा भाई, अब देखिए बीजेपी ने निकाल दिया, जेडीयू ने निकाल दिया, कांग्रेस ने निकाल दिया, डीएमके ने भी निकाल दिया, तो ममता दीदी हार के बाद आरती उतार कर माला तो नहीं ही जपेंगी, निकलेंगी ही. इसलिए बेहतर है कि पहले से ही संन्यास की घोषणा करके रखिये. वैसे भी बुद्धिमान आदमी भविष्य की बात जल्दी समझ लेता है. आपकी तो कहानी खत्म है.”
Get Today’s City News Updates