गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक बच्चे के जन्म लेते ही चर्चा का विषय बना हुआ है. नवजात बच्चे को देखकर हर कोई हैरान था. बच्चे को देखने वाला हर कोई एलियन बेबी के नाम से पुकार रहा था. हालांकि जन्म के कुछ घण्टे के उपरांत नवजात ने दम तोड़ दिया.


नवजात बेबी का चेहरा किसी दूसरे ग्रह से आए हुए प्राणी के समान लग रहा था जिसे देखने के लिए भीड़ लग गई. सुर्ख लाल आंखें, विशाल और बड़ा चेहरा, बड़े होंठ और मुंह इस नवजात बच्ची को अन्य बच्चों से अलग कर रहा था. यहीं वजह रही कि लोगों के बीच बच्चा कौतूहल का विषय बना रहा.
जानकारी के मुताबिक हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में मीरगंज थाना क्षेत्र के साहिबा चक्र गांव निवासी चुनचुन यादव की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने बुधवार की शाम में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. महिला ने गुरुवार की सुबह एक नवजात बच्चे को जन्म दिया.
ये भी पढ़ेंः परीक्षा देने जा रहे पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
लेकिन यह नवजात विचित्र बच्चा दूसरे बच्चों से बिल्कुल अलग था. बच्चे की दोनों आंखें बड़ी-बड़ी व सुर्ख थीं. ऊपर के जबड़े में वयस्कों की तरह दांत थे. शरीर पर सफेद रंग का अलग तरह का आवरण था, जिसने भी बच्चे को देखा, दूसरे ग्रह से आया प्राणी समझ बैठा. हालांकि जन्म से महज ढाई घण्टे के बाद ही इस बच्चे की मौत हो गयी. अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि 10 लाख में एक ऐसा मामला आता है जिसमें जब इस तरह के नवजात बच्चे का जन्म होता है.