पटनाः मंगलवार को राजधानी पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के बाहर भारी बवाल हुआ. एनएमसीएच एसकेएमसीएच सहित तमाम सरकारी अस्पतालों में पढ़ने वाली बच्चियों ने मुख्यमंत्री सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान पुलिस से भिड़ंत भी हो गई है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
कल नर्स बहाली को लेकर आवेदन का आखरी दिन है. प्रदरशन कर रहे छात्रां का कहना है कि डिग्री के लिए जो परीक्षा 2019 अक्टूबर में हो जाना चाहिए था वह दिसंबर 2020 में हुआ और अभी तक उसका रिजल्ट नहीं आया है. ऐसे में नर्स के बहाली के लिए जो तारीख के आवेदन का अंतिम दिन है उससे वंचित हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
छात्राओं ने कहा कि रिजल्ट नहीं आना इस बात को दर्शाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते कि बिहार के बच्चियां नर्स बने. इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व आप के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने किया. प्रतिबंधित क्षेत्र में विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिससे पुलिस और छात्राओं के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. वहीं, एएनएम के छात्राओं पर पुलिस का बल प्रयोग कर कई छात्राओं को हिरासत में ले लिया.
Get Today’s City News Updates