लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से तीन तलाक का मामला सामने आया है. जिसमें महिला के जेठ से लगातार शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रही थी. पति इतना नाराज हो गया कि उसने पहले अपनी पत्नी की पिटाई की फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.


पीड़ित महिला ने नजदीकी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है, पुलिस नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र की है, जहां 9 साल पहले आलमबाग मोहनलालगंज के निवासी के साथ महिला की शादी हुई. पति से एक 7 साल का बच्चा भी है, जिसके बाद दूसरा बच्चा न होने पर पति ने अपने दोनों बड़े भाइयों के साथ शारीरिक संबंध बनकार बच्चा पैदा करने की बात कही.
मारपीट कर किया घर से बाहर
हालांकि, पीड़ित महिला ने इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई. फिर महिला के साथ उसके दोनों जेठ मिलकर बलात्कार करते रहे. महिला के विरोध करने पर पति और उसके बड़े भाइयों ने जमकर पिटाई की. पति ने तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला ने नजदीक के थाने में पति और अपने दोनों जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.