पटनाः रूपेश हत्याकांड सुलझने की जगह उलझते ही जा रहा है. कल पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रूपेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया. साथ ही हत्या में संलिप्त मुख्य अपराधी को मीडिया के समक्ष लाया.


पुलिस जिस अपराधी को सामने लेकर आयी है उसे रूपेश के परिवार वाले इस पुलिस की थ्योरी से सहमत नहीं है. आज भी उनके जो परिवार है न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं, रूपेश के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए ब्रह्मर्षि समाज नेता, पूर्व मंत्री, विधायक का एक शिष्ट मंडल राजभवन पहुंचा.
दिग्गज नेता पहुंचे राजभवन
रामजतन सिन्हा, अरुण कुमार पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री अजीत शर्मा ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे. सभी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की. वहीं, इंडिगो कंपनी से कंपनी 1 करोड़ की मांग की गई है.
सीबीआई से जांच की मांग
रूपेश हत्याकांड में पुलिस की थ्योरी पर विपक्ष भरोसा नहीं कर पा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष एकजुट है. वहीं, रूपेश कुमार के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए भूमिहार समाज के नेताओं ने बिहार पुलिस की जांच पर अविश्वास जताते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.