पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर आज एक बार फिर से हाई लेवल मीटिंग की है. मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि सार्वजनिक आयोजन को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखा जायेगा. मुख्यमंत्री ने ह भी कहा कि कोरोना वायरस केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में बढ़ते मामले को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप स्कूलों को बंद रखने के बारे में विचार करे.


सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक टेस्टिंग किया जाए. उन्होंने आरटीपीसीआऱ जांच को और भी बढ़ाने का निर्देश दिया है. सीएम का कहना है कि जितनी अधिक जांच होगी उतना अधिक संक्रमण के बारे में पता चल सकेगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक आयोजनों को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखें.
सभी स्कूल बंद करने को लेकर दी सलाह
सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप स्कूलों को बंद रखने के बारे में विचार करे. कोरोना के लिए तैयार किए गए अस्पतालों में पूरी तैयारी रखें. वहीं, सीएम ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी सजग रहें. गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें एवं मास्क का प्रयोग करें. बता दें, कोरोना की वजह से 2020 में पूरा साल स्कूल बंद रहे थे.