पटनाः कोरोना का कहर फिर से पूरे देश में बरप रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना केस ने सरकार के सामने फिर से मुश्किल खड़ी कर दी है. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. राजधानी पटना में एक दिन में 287 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं.


बिहार में कोरोना संक्रमण के 662 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 1 अप्रैल को पटना में 174 मामले सामने आए थे. होली के बाद से ही कोरोना केस में तेजी से उछाल आया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी कह चुके हैं कि होली में बाहर से लोगों के आने की वजह से कोरोना में तेजी आई है.
पटना के साथ दूसरे जिलों में भी वृद्धि
बिहार में राजधानी पटना में एक दिन में 287 मामले सामने आने के साथ ही गया में 35, भागलपुर में 31, जहानाबाद में 30, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और मुंगेर में 24-24 मामले एक दिन में सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 1 मार्च को बिहार में सिर्फ 369 पॉजिटिव केस थे जिसमें लगातार वृद्धि हो रही है.