पटनाः त्योहार होली नजदीक आते ही पूरा बिहार कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गया है. बिहार में विगत 24 घंटों में एक साथ जहां 126 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस लिस्ट में पटना जिला सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति से गुजर रहा है. पटना में एक साथ 51 लोग संक्रमित पाए गए हैं.


राजधानी पटना में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 242 तक पहुंच गई है. जबकि पूरे राज्य की बात करें तो यह संख्या 522 तक पहुंच गई है. पटना के बाद भागलपुर दूसरा सबसे संक्रमित जिला बना हुआ है. जहां फिर से 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा अररिया में भी 6 और रोहतास में 7 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.
बिहार के सभी जिले चपेट में
बता दें कि बिहार के सभी 38 जिले अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. आंकड़ों में तेजी से हो रहे इजाफा को देख कर सीएम नीतीश के निर्देश के बाद आरटीपीसीआर से भी टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. बिहार में 24 घंटे में 55376 सैम्पल की जांच की गई. हालांकि, बिहार में अब भी रिकवरी रेट अन्य राज्यों से बेहतर है. संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 99.21 प्रतिशत है और 24 घंटे में कोरोना से 74 लोग स्वस्थ हुए हैं.