पटना: मंगलवार को नीतीश सरकार के कैबिनेट की मीटिंग हुई है. कैबिनेट मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के अलावा कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहें. इस दौरान कैबिनेट ने कई एजेंडो पर मुहर लगाई है.


नीतीश कैबिनेट ने बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू करने को लेकर प्रस्ताव पास किया है. कैबिनेट की तरफ से पास प्रस्ताव के मुताबिक 19 फरवरी से 24 मार्च तक बिहार विधानमंडल का सत्र चलेगा. इस बार का बिहार विधानसभा का सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का एक साथ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
बिहार में क्राइम को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. राजधानी पटना में इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या के बाद से ही पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. विपक्ष सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रही है. सोमवार को ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर क्राइम को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की थी.