Bihar News : बिहार से कोलकाता तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है दरअसल बता दे, गर्मियों को छुट्टियों के दौरान सरकार ने एक स्पेशल ट्रेन चलने का फैसला किया है यह ट्रेन बिहार के कई स्टेशनों पर रुकेगी इस ट्रेन को 17 अप्रैल से 27 जून तक 11 फेरा में चलाया जाएगा इस ट्रेन में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की 6 और शयनयान श्रेणी की 10 और साधरण द्वितीय श्रेणी के 2 कोच उपलब्ध है
Bihar News : यहाँ से होकर गुजरेगी ट्रैन
03131 नम्बर की ट्रेन 17 , 24 और 1,8 ,15,22,29 मई और 5,12,19 और 26 जून को प्रत्येक रविवार को रात 11 बजाकर 55 मिनट पर रवाना होगी और इसके बाद यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह होते हुए सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर झासा और उसके बाद 11 बजकर 40 मिनट पर हाजीपुर पहुंचेगी इसके बाद यह ट्रेन छपरा, सिवान और भटनी और देवरिया होते हुए शाम 5 बजाकर 30 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी
गाड़ी नम्बर 03132 को 18, 25 अप्रैल 2, 9, 16, 23, 30 मई को इसके बाद 6, 13, 20 और 27 जून को सोमवर सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी इसके बाद यह ट्रेन देवरिया, भटनी होते हुए रात 10 बजकर 45 मिनट पर छपरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी इसके बाद ट्रेन रात 12:15 पर हाजीपुर पहुंचेगी वहां से बरौनी, झासा जस्डीह के रास्ते दोपहर 01.15 बजे सियालदह पहुंचेगी।