0Shares

बिहार में गर्मी ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार के 20 जिलों में लगातर लू की स्थिति बनी हुई है यहाँ पर ऐसी गर्मी पड़ रही है कि इसे देखकर बड़े बुजुर्ग भी हैरान है अभी अप्रैल का दूसरा सफ्ताह ही चला है कि बार में गर्मी ने सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए है और यहाँ के 5 जिलों में पारा 40 डिग्री के पास में पहुंच गया है शनिजवर को बक्सर जिले में सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है

बक्सर का अधिकतम तापमान 44.7


बक्सर में पिछले 24 घंटो में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है यहाँ का अधिकतम तापमान 44.7 पर पहुंच गया है इससे पहले पिछले सफ्ताह में बक्सर का तापमान 43.2 डिग्री था जो अब तक का इस जिले में अप्रैल महीने का अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड है

लोगो का गर्मी से हाल बेहाल


इस वर्ष के अप्रैल महीने में बिहार का तापमान 44.7 डिग्री तक पहुंच गया है गर्मी बढ़ने के कारण बक्सर और इसके आस पास लोगो की गर्मी से हालत खराब होती जा रही है और पछुआ पवनो के प्रभाव से कई जिलों झुलस रहे है

तापमान में गिरावट के आसार


बिहार की राजधानी पटना में हालात थोड़े बेहतर है पटना में सुबह के समय आशिक बदल छाए रहे और मौसम में नरमी रही है लेकिन दिन के चढ़ने के साथ ही पछुआ पवनो का प्रवाह भी शुरू हो गया और अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री पहुंच गया हालाँकि रात के समय यहाँ थोड़ी राहत मिलती है लेकिन दिन में लू जैसे स्थिति बनी रहती है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *