राजस्थान के कोटा में फंसे बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए एक खुशखबरी है. सरकार के निर्देशानुसार जयपुर से पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन आज रात रवाना होगी. जयपुर से रात 10 बजे बिहार के छात्र और छात्राओं को लेकर यह ट्रेन रवाना होगी. वहीं, शनिवार को दोपहर 12 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.


Immediately Receive Daily CG News Updates
सभी छात्र-छात्राओं का दानापुर पहुंचने के बाद स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा. इसके लिए कई दिनों से कोटा में फंसे बिहारी छात्र-छात्राएं नीतीश सरकार गुहार लगा रहे थे. लेकिन सरकार ने लॉकडाउन के नियमों का हवाला देकर साफ इनकार कर रही थी. जिससे नाराज छात्र-छात्राएं लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकिं गृह मंत्रालय की तरफ से मिली छूट के बाद सभी बच्चों को वापस बिहार लाया जा रहा है.
इस मुद्दे पर बिहार में लगातार सियासत हो रही थी. आज आरजेडी नेताओं ने मजदूर और कोटा से बच्चों की वापसी के लिए सरकार को घेरते हुए मजदूर दिवस के मौके पर उपवास रखा. इस स्पेशल ट्रेन के चलने से छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी.