पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने तीन पूर्व विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
ये तीनों पूर्व विधायक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
इन तीनों पूर्व विधायक में बड़हरा से आशा देवी, जगदीशपुर से भाई दिनेश और मनेर से श्रीकांत निराला शामिल हैं. बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि इसके पहले पार्टी 9 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर चुकी है. इनमें रामेश्वर चौरसिया सासाराम से, राजेन्द्र सिंह दिनारा से, उषा विद्यार्थी पालीगंज से, श्वेता सिंह संदेश से,
झाझा से रवीन्द्र यादव, जहानाबाद से इंदू कश्यप, अजय प्रताप जमुई से, मृणाल शेखर अमरपुर से तो अनिल कुमार बिक्रम से चुनाव लड़ रहे हैं.
निष्कासित करने के बादजूद चुनावी मैदान में डटे है
बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने के बावजूद ये सभी नेता चुनावी मैदान में डटे हैं.
पहले चरण में चुनाव लड़ रहे इन नेताओं के अलावा दूसरे व तीसरे चरण के लिए ऐसे नेताओं को भी नाम वापसी के लिए कहा गया है.
Get Today’s City News Updates
अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें भी निकाला जा सकता है. गौरतलब है कि इनमें से अधिकतर नेता लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें.बीजेपी ने जारी की तीसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची, देखें लिस्ट
15 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई
इन 15 नेताओं के खिलाफ जदयू ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकाला है. ददन सिंह यादव, वर्तमान विधायक, डुमरांव, रामेश्वर पासवान, पूर्व मंत्री, सिकंदरा, भगवान सिंह कुशवाहा,
पूर्व मंत्री, जगदीशपुर, रणविजय सिंह, पूर्व विधायक, सुमित कुमार सिंह, पूर्व विधायक, चकाई, कंचन कुमारी गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मुंगेर, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, पूर्व सदस्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग, ओबरा, अरुण कुमार, बेलागंज, तजम्मुल खान, रफीगंज,
अमरीश चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष रोहतास, नोखा, शिव शंकर चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष जमुई, सिकंदरा, सिंधु पासवान, सिकंदरा, करतार सिंह यादव, डुमरांव, डॉ. राकेश रंजन, बरबीघा, मुंगेरी पासवान, चेनारी.