पटनाः केंद्र में एनडीए का सहयोगी एलजेपी सीट शेयरिंग पर आम सहमति नहीं बनने से अलग हो गया. सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चिराग पासवान ने जेडीयू के खिलाफ सभी सीटों पर कैंडिडेट उतारने का एलान किया है. वहीं, बिहार में बीजेपी कैंडिडेट को समर्थन करेंगे.


एलजेपी जेडीयू के खिलाफ एलजेपी ने बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और चेहरे पर वोट मांगने का फैसला किया. एलजेपी के इस फैसले पर बीजेपी को एतराज है.
तो चुनाव में पीएम मोदी के फोटो को एलजेपी द्वारा इस्तेमाल करने पर बीजेपी ने एतराज जाहिर किया और साथ ही एलजेपी के नारे को अस्वीकार कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि एलजेपी के साथ दिल्ली (केंद्र) में गठबंधन है न कि पटना में.
चिराग का जनता के नाम पत्र
बता दें कि कल चिराग पासवान ने बिहार वासियों के नाम दो पन्नों का एक पत्र लिखा. पत्र में चिराग ने लोगों से साफ शब्दों में अपील की है कि वे जेडीयू को इस बार के चुनाव में वोट न दें. चिराग पासवान ने अपने पत्र में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के अपने अभियान को लेकर भी कई बातें साफ की हैं.
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates


एलजेपी चीफ की जनता से अपील
चिराग पासवान ने इस पत्र को सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर उन्होंने युवाओं को रोजगार और बिहार के विकास की बातें की हैं. चिराग ने लोगों से की गई अपनी अपील में कहा है कि वे जेडीयू को वोट न दें, वरना उनके बच्चों को चुनाव के बाद पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है करोड़ों बिहारियों के जीवन मरण का प्रश्न है क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है।
जे॰डी॰यू॰ के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा। #Bihar1stBihari1st pic.twitter.com/VTRJSIuZR2— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 5, 2020
ट्वीट कर लोगों से की अपील
चिराग पासवान ने अपने पत्र में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को लेकर दिखाए गए उत्साह के लिए लोगों को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा है कि यह ऐतिहासिक मौका है. यह राष्ट्रहित और बिहार के हित में सही फैसला लेने का समय है.
चिराग ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है. करोड़ों बिहारियों के जीवन मरण का प्रश्न है क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है. जेडीयू के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा.’
Get Daily City News Updates