पटनाः बिहार विधान परिषद में सुशील कुमार मोदी और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के इस्तीफे के कारण खाली हुए एमएलसी पद के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी. नामांकन के पहले दिन किसी भी दल के प्रत्याशी ने नामंकन पत्र दाखिल नहीं किया है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
परिषद की इन दोनों सीटों पर विधानसभा कोटे से एमएलसी चुनाव होना है. विधायक इसके मतदाता हैं. 18 जनवरी नामांकन की अंतिम तिथि है जबकि 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. 28 जनवरी को दोनों सीटों के लिए मतदान होंगे.


आरजेडी के खाते में जायेगी एक सीट
पहले दिन अब तक किसी कैंडिडेट के नामांकन नहीं करने के पीछे की वजह सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि दोनों सीट पर बीजेपी और राजद के उम्मीदवारों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. खाली हुए दोनों सीट पर बीजेपी का कब्जा था, लेकिन विधानसभा में आरजेडी के विधायकों के संख्या के हिसाब से एक सीट बीजेपी को राजद के खाते में देना होगा. हालांकि, अब तक आरजेडी और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया है.
Get Today’s City News Updates