पटनाः बिहार के श्रम संसाधन मंत्री ‘ विजय सिन्हा ‘ के खिलाफ बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध हुआ. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लखीसराय के स्थानीय विधायक और नीतीश कैबिनेट में मंत्री विजय सिन्हा के विरोध में जमकर नारेबाजी की है. बिहार प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर और अंदर लखीसराय से आये सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रम संसाधन मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया है.


केंद्रीय मंत्री रविशंकर के सामने हंगामा
बिहार प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी के बड़े नेता उम्मीदवारों के चयन के लिए मंथन कर रहे हैं. पार्टी कार्यालय में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी औऱ केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पहुंचे. जहां, अपने ही कार्यकर्ताओं का विरोध का सामना दोनों नेताओं को भी करना पड़ा. बीजेपी की बैठक से बाहर निकलने के दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की गाड़ी के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
सुशील मोदी को झेलना पड़ा विरोध
टिकट की दावेदार बता रहीं कुमारी बबीता के समर्थकों ने उनके लिए टिकट की मांग करते हुए हंगामा किया. लखीसराय के कार्यकर्ताओं ने सुशील मोदी के गाड़ी के सामने खड़े होकर विरोध जताया. इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को हटाकर गाड़ी को आगे बढ़ाया. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि लखीसराय से पार्टी उम्मीदवार बदले.
Get Daily City News Updates