पटनाः बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना में आम लोगों से लेकर अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं. जिले के मसौढ़ी प्रखंड कृषि कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड कृषि अधिकारी अजय कुमार की लाश पुलिस को बरामद हुई है.


कृषि पदाधिकारी का अपहरण पिछले 18 जनवरी को ही तब कर लिया गया था, जब वे पटना स्थित आवास से अपने कार्यालय जा रहे थे.
पुलिस ने अधिकारी का शव तलाश लिया है. अधिकारी का हत्या कर शव को नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया था.
19 जनवरी को दर्ज हुआ था एफआईआर
बता दें कि सात दिनों से लापता अजय कुमार के अपहरण की प्राथमिकी उनकी पत्नी ने 19 जनवरी को दर्ज कराई थी. 18 जनवरी को पटना के कंकड़बाग, चांदमारी रोड, बुद्ध नगर रोड नंबर दो स्थित आवास से अपने कार्यालय में ड्यूटी पकड़ने के लिए निकले थे.
ये भी पढ़ेंः थाना प्रभारी के घर में काम करने वाली लड़की को दिल दे बैठा ड्राइवर, फिर इस तरह गाड़ी और पैसा लेकर हुआ फरार
जानकारी के मुताबिक वे ट्रेन से मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट स्टेशन पर उतरे थे. अनुमंडल चौराहा के पास खाद-बीज की एक दुकान पर बैठे कर चाय पी थी. इसके बाद कृषि अधिकारी ने वहां कहा था कि वे दाढ़ी बनवाने के बाद कार्यालय जाएंगे. इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल सका. बाद में अपहरण और अब हत्या की बात सामने आई है.