पटनाः कोरोना काल में पहली बार देश में आम बजट पेश किया गया है. कोरोना काल की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पहले कभी नहीं था. 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं.”


आम बजट पर सियासी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बजट को देश बेचने वाला बजट बताया है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि बिहार को इस बजट से क्या मिला. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. केंद्र सरकार हमेशा से कहती आ रही है कि 2022 से किसान की आय दोगुनी कर दी जाएगी लेकिन 2020 में ही कृषि कानून बनाकर किसानों को भिखारी बनाया जा रहा है. बिहार को इस डबल इंजन की सरकार ने आखिर क्या दिया है.
तेज प्रताप यादव का तंज भरा ट्वीट
वहीं, तेजस्वी के बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने तंज कसा है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज का बजट गांव की जमीन बेचकर शहर में मोटरसाइकिल खरीदी और कहा अच्छे दिन आ गए.
आज का बजट
गाँव की जमीन बेचकर शहर में मोटरसाइकिल खरीदी और कहा अच्छे दिन आ गए 🤫🤦♂️#Budget2021
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 1, 2021
तेज प्रताप यादव का दूसरा ट्वीट
लेकिन मित्रों,
सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं बिकने दूँगा..!🤔 https://t.co/jDtmK08lJe
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 1, 2021