पटना: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब बिहार में ही अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी के लिए पद सृजित हो रहे हैं. वहीं, कई विभागों में भर्तियां के लिए कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है. इसी बीच पटना हाईकोर्ट बड़े पैमाने पर भर्तियां करने जा रही है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
ऐसे में बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है. पटना हाइकोर्ट में इस साल 1469 विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होंगी. हाइकोर्ट प्रशासन ने राज्य सरकार द्वारा सृजित 1469 पदों के लिए नियमावली की मंजूरी दे दी है.
युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात
बता दें की यह नियुक्ति और प्रोन्नति नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद से अनेकों युवाओं के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही है. यह सारे पद अलग-अलग वर्गों के लिए जारी किया गए हैं अब जल्द ही पटना हाईकोर्ट में बहाली देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बीटेक पास युवाओंं का दर्द, हमें सरकारी नौकरी चाहिए चाहे चपरासी की ही क्यूं न हो
24 साल बाद होने जा रही हाई कोर्ट में नियुक्ति
यह घोषणा इसलिए अपने आप में आश्चर्यचकित करने वाली है क्योंकि 24 साल के बाद हाई कोर्ट में नियुक्ति होने जा रही है। पटना के हाई कोर्ट ऑफिसर और स्टाफ रिक्रूटमेंट अप्वाइंटमेंट एंड कंडीशन ऑफ सर्विस कंडक्ट रूल्स 1997 के तहत अब इस नियमावली को 2021 में पुनर्गठन किया गया है.
Get Today’s City News Updates