जहानाबाद. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं. ऐसे ही जहानाबाद में भी एक अनोखे अंदाज में प्रत्याशी नामांकन केंद्र पहुंचा. घोसी विधानसभा से भारतीय पार्टी के प्रत्याशी जयंत कुमार अपने कंधे पर एक समर्थक को लेकर नामांकन करने गए थे.


लोकतंत्र में जनता होती है मालिक
बता दें कि जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जयंत कुमार ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इसके लिए वो एक समर्थक को कंधे पर उठाकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
जहां उन्होंने नामांकन भरा और कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और अगर यहां की जनता उन्हें मौका देती है, तो आगे भी वो जनता को कंधे पर उठाकर रखेंगे. भूतपूर्व सैनिक होने के नाते देश के लोगों की सेवा करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा.
घोसी सीट पर ये हैं मैदान में
घोसी विधानसभा सीट से लोजपा के राकेश कुमार सिंह के अलावा राजकिशोर बिंद, रामभवन सिंह, संजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार वर्मा, अरबिंद कुमार वर्मा, रविश भारती, जयंत कुमार, राहुल कुमार, इंद्रजीत कुमार ने पर्चा दाखिल किया है.
भैरव प्रसाद सिंह ने नामांकन पर्चा तो दाखिल किया, लेकिन उनके समर्थक समय पर नहीं पहुंच पाए.
ये भी पढ़ें.सुपौल पुलिस अधीक्षक ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 8 लाख नकद और कई हथियार किए बरामद
इन जिलों में होंगे पहले चरण के चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिले की विधानसभा सीटें हैं.
Get Today’s City News Updates