पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रकिया चल रही है. बता दें कि पहले चरण के चुनाव में 71 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. वहीं, जिन जिलों मे पहले चरण के चुनाव होने हैं, वहां नामांकन करने के लिए प्रत्याशी आपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं.


इसी बीच पालीगंज विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र प्रसाद अनोखे अंदाज मे पालीगंज अनुमंडल पहुंचे. रविन्द्र प्रसाद सजे धजे भैंसे पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे.
अपने कामों से लाएंगे पारदर्शिता
पालीगंज अनुमंडल में और भी प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे थे. लेकिन रविन्द्र प्रसाद सभी के बीच चर्चा का विषय बने हुए थे. वहीं, रविन्द्र प्रसाद ने यह बताया कि यहां की लड़ाई अदभुत होगी. यहां की समस्या रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा की है. अगर जनता हमे सेवा करने का मौका देगी तो हम अपने सभी कामो में पारदर्शिता लाएंगे.
Get Today’s City News Updates
ये भी पढ़ें. LJP को लगा बड़ा झटका, इस विधायक ने दिया इस्तीफा
जनता करेगी तय जनता की बनेगी सरकार
वहीं, भैंसे पर सवार होकर पहुंचे रविंद्र ने बताया कि पालीगंज में जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोटी और सुरक्षा की हम गारंटी देंगे. रविन्द्र प्रसाद से जब सरकार बनने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था जनता तय करेगी जनता की सरकार बनेगी, लेकिन बिहार परिवर्तन चाहता है और इस बार परिवर्तन होगा
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates