नई दिल्ली: कोरोना का कहर पूरे विश्व में अभी भी जारी है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी है. चौबे ने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने और आइसोलेशन में रहने की अपील की है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
अश्विनी चौबे ने ट्विटर पर लिखा, ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें.”
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) December 28, 2020
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना हजारों केस आ रहे हैं. लगातार आठवें दिन 25 हजार से कम और 17वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में 20,021 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जबकि 279 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.
Get Today’s City News Updates