पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार देर रात अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ नागेश्वर कॉलोनी स्थित उनके आवास पर रखा गया है. उनकी मां का रविवार को दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates


जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री की मां ने पटना के पारस हॉस्पिटल में देर रात अंतिम सांस ली. वो पिछले दो महीने से काफी बीमार चल रही थीं. बताया जा रहा है कि रविशंकर की मां विमला प्रसाद को पिछले दो महीने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके चलते पहले दिल्ली में इलाज के बाद उनका पटना स्थित आवास पर ही एक मिनी आइसीयू बनाकर इलाज चल रहा था.
वहीं उन्हें दो महीने पहले हालत ज्यादा खराब होने पर पटना के ही पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि रविशंकर प्रसाद के पास केंद्रीय न्याय व विधि मंत्रालय के साथ ही संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है.
Get Today’s City News Updates