वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. इसी सिलसिले में सोनपुर में चुनावी सभा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल,


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
सोनपुर में तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय की चुनावी सभा के दौरान मंच गिर गया. इस दौरान अफरातफरी मच गई. हालांकि, इस हादसे में किसी भी नेता काे गंभीर चोट नहीं आई है.
लोगों का भार नहीं सभाल सका मंच
बता दें कि जब मंच गिरा तब चंद्रिका राय भी मंच पर मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार मंच पर मौजूद नेताओं को माला पहनाने के लिए समर्थकों की भीड़ मंच पर चढ़ गई,
मंच लोगों का भार नहीं सह सका और धराशायी हो गया. मालूम हो कि सोनपुर की परसा विधानसभा क्षेत्र से चंद्रिका राय जदयू प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
नामांकन करने गए थे चंद्रिका राय
चंद्रिका राय सोनपुर नामांकन के लिए गए थे. इस दौरान बढ़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.
Get Today’s City News Updates
इसके बाद सोनपुर में ही चंद्रिका राय की एक चुनावी सभा थी. सभा के दौरान मंच पर चंद्रिका राय के साथ बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी, स्थानीय विधायक और एनडीए के कई नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें.तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- नीतीश थक चुके है,अब वो नहीं संभाल पा रहे बिहार
कुछ लोगों को आई है चोट
बता दें कि मंच पर चंद्रिका राय के साथ कई लोग चढ़ गए थे, जिसकी वजह से मंच गिर गया. मंच के साथ प्रत्याशी चंद्रिका राय और दूसरे नेता जमीन पर गिर पड़े. हालांकि इस दौरान किसी नेता को ज्यादा चोट नहीं आई. कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए.