छपराः बिहार में इन दिनों क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. मधुबनी हत्याकांड से सरकार उबर भी नहीं पाई है कि आरजेडी नेता समेत कई लोगों की हत्या की खबरें सुर्खियां बन चुकी हैं. वहीं, अब बड़ी खबर छपरा से हैं जहां बेखौफ अपराधियों ने सरेआम हत्या कर सनसनी फैला दी है.


सोमवार की सुबह परसा थाना क्षेत्र के बजदहिया के समीप अपराधियों ने एक शिक्षिका की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका की पहचान प्रमिला के रुप में हुई है जो बनकेरवा गांव की निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक 23 साल की प्रमिला प्राइवेट शिक्षिका थी, सुबह में वो ट्यूशन पढाने जा रही थीं, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
हत्या की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, इस बात का पता नहीं लग सका है कि शिक्षिका की हत्या किन वजहों से हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.