एनडीए में टिकट बंटबारे से पहले जेडीयू और लोजपा के बीच तनातनी का दौर जारी है. इस लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से फिर हमला बोला है. सीएम पर लगातार हमलावर चल रहे चिराग पासवान ने नीतीश के सबसे करीबी नौकरशाह को अपने निशाने पर लिया है. चिराग पासवान का कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार नहीं बल्कि उनके नज़दीकी नौकरशाह चंचल कुमार सरकार चला रहे हैं.


Get Daily City News Updates
बता दे कि चंचल कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं. चिराग ने यह बयान NEET और JEE परीक्षा के सम्बंध में कही हैं. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 119 संभावित उम्मीदवारों से लोजपा अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक की. बैठक में सभी उम्मीदवारों से इन दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में मदद करने का निर्देश भी दिया.
चिराग ने सीएम को लिखा था पत्र
सुत्रों के मुताबिक चिराग पासवान ने कहा कि सीएम को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों की समस्याओं को केंद्रीय शिक्षा मंत्री से उठाने का आग्रह किया था. पासवान ने दावा किया है कि उनके पत्र पर मुख्यमंत्री की ओर से कोई पहल नहीं की गई. जिसके बाद उन्होंने चंचल कुमार से मामला उठाने का निर्णय किया. इस संबंध में चिराग पासवान ने चंचल कुमार से फोन पर बात की. चिराग ने बैठक में अपने उम्मीदवारों से कहा कि चूंकि बिहार में सरकार नीतीश कुमार नहीं बल्कि चंचल कुमार चला रहे हैं, लिहाज़ा उन्हीं से बात करना बेहतर है.


चुनाव के लिए लोजपा तैयार
वहीं, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान का कहना है कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य की जनता सुरक्षित चुनाव चाहती है, इसलिए चुनाव आयोग कोरोना से बचाव के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए.
सोर्स एबीपी