पटना: एलजेपी अब नए दौर में पहुंच गई है, जहां रामविलास और पशुपति पारस की जगह चिराग पासवान और प्रिंस राज के हाथों में राष्ट्रीय और बिहार का कमान आ गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अनुपस्थिति में पहली बार एलजेपी स्थापना दिवस मना रही है.


पार्टी का स्थापना दिवस राजधानी पटना स्थित एलजेपी कार्यालय में मनाया गया. चिराग पासवान ने इस मौके पर दिवंगत पिता को याद किया है. चिराग ने सोशल मीडिया में लिखा कि 28 नवम्बर 2000 को आदरणीय स्व. राम विलास पासवान जी ने अपने राष्ट्रवादी सोच के साथ लोक जनशक्ति पार्टी का निर्माण किया था. मुझे गर्व है कि पार्टी ने हमेशा राष्ट्रहित से प्रेरित होकर सभी जाति धर्म के साथ काम किया और समाज को एक कर रखने में अहम भूमिका निभाई.
वहीं, पटना में स्थापना दिवस कार्यक्रम में चिराग ने शिरकत भी किया. वहीं, लोजपा के स्थापना दिवस के मौके पर पटना कार्यालय में पटना जिले की तरफ से आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में संबोधित कर पार्टी के सभी साथियों को लोजपा स्थापना दिवस की बधाई दी.