पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. जिसमें आगामी चुनाव को लेकर पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है. इस बैठक में प्रदेश प्रधान महासचिव शाहनवाज कैफी और प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी भी शामिल रहेंगे.


बताया जा रहा है कि एलजेपी बैठक में 143 उम्मीदवारों को उतारने पर फैसला ले सकती है. जानकारी के मुताबिक एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जेडीयू और बीजेपी में सहमति बन गई है. कुछ सीटों को छोड़कर फैसला हो चुका है. इसी वजह से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की समझ पर शक्ति सिंह गोहिल ने उठाया तो भड़क उठी आरजेडी
चिराग पासवान की हुई अमित शाह से मुलाकात
वहीं, एनडीए में शामिल एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की मांग पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. बता दें कि चिराग पासवान एनडीए में 40 सीटें मांग रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने अमित शाह से भी मुलाकात की है. जहां उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ अपनी शिकायत पत्र से अवगत कराया है. साथ ही बिहार में अपनी पार्टी के लिए सम्मानजनक सीट की मांग को दोहराया है.
Get Daily City News Updates