पटनाः आज बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 2021-22 का बजट पेश किया. इसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झूठ का पुलिंदा बताया है. वहीं, बजट के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने सीएम पर जोरदार हमला किया है.


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मैट्रिक परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया में वायरल हो रहे प्रश्नपत्र को लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार को अज्ञानी बताया है. तेजस्वी ने कहा, मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया का ABCD नहीं पता और उनके अधिकारी विज्ञापन देकर ज्ञान बांट रहे हैं. हर दिन पेपर लीक हो रहा है, सदन में सवाल उठने के बाद भी सरकार गंभीर नहीं है. दोषियों पर कार्रवाई के बजाय पत्रकारों पर FIR किया जा रहा है. शिक्षामंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.
मंत्री का वायरल पेपर की जानकारी तक नहीं
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था ऐसी है कि शिक्षा मंत्री को ज्ञात ही नहीं हो पाता है कि पेपर लीक हो गया है. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर एग्जामिनेशन से पहले पेपर लीक हो गया जाता है. कभी सरकार यह जानने की कोशिश नहीं करती कि आखिरकार ये कैसे हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमने सरकार के लोगों को और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञात करवाया है कि सारे पेपर का कोड होता है तो इसकी जांच होनी चाहिए.