पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में बिहार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के पक्ष है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए. नीतीश कुमार चिंतित हैं कि कहीं कोरोना वायरस का संक्रमण राज्य में ज्यादा विस्तार ना ले ले. यही वजह है कि वे लॉक डाउन की अवधि अभी और बढ़ाना चाहते हैं.


पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के हक में है. क्योंकि बिहार सरकार का मानना है कि लॉकडाउन हटने के बाद बड़ी संख्या में राज्य में आने वाले लोगों से कोराना संकट और गहरा सकता है.
Get Daily City News Updates
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि भारत इस कोरोना संकट से अपने आपको बचाने में काफी हद तक सफल रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि जो जहां है वहीं रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट गांवों तक ना पहुंचे यह बड़ी चुनौती है. बता दें कि कोरोना पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये पांचवीं बैठक है.