पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिल पाई है. इस बार पार्टी मात्र 43 सीट पर सिमट गई है. बावडजूद इसके जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एनडीए गठबंधन ने सीएम बनाया है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
हालांकि, नीतीश कुमार अपने पुराने साथियों को जोड़ने की कोशिश में लगे हैं. इसके अलावे कुछ अन्य दलों के नेता और विधायकों को जोड़ने का प्रयास चल रहा है. जहां, एक तरफ खरमास के चलते मंत्रीमंडल का विस्तार रुका हुआ है. वहीं, खरमास में सियासी खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है. आज जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर दूसरे दलों के विधायकों ने मुलाकात की है.
जमां खान ने दी सफाई
बीजेपी कोटे के मंत्री को हराकर चैनपुर सीट से विधानसभा पहुंचे बीएसपी विधायक जमां खान ने जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की है. हालांकि, मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा कि उनके विधानसभा में अधौरा ब्लॉक काफी पिछड़ा हुआ है. यहीं, कारण है कि उसके विकास के लिए सत्ताधारी दल के मुखिया से मुलाकात की है.
कांग्रेस विधायक ने की मुलाकात
इसके अलावा चेनारी से नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने भी जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की है. जिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है. दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद सियासी पारा गर्म होना तय है. बता दें कि जमां खान के जेडीयू में शामिल होकर नीतीश कैबिनेट में मुस्लिम चेहरा बनने को लेकर लगातार कयास लग रहे हैं.
Get Today’s City News Updates