पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद सत्ता से दूर रह गई. महागठबंधन में छोटे-छोटे दलों ने बेहतर प्रदर्शन किया जबकि कांग्रेस के खराब स्ट्राइक रेट ने तेजस्वी यादव को सीएम बनने से वंचित कर दिया. कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर आरजेडी लगातार हमलावर है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates


आरजेडी के सीनियर लीडर और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं. आरजेडी के ताबड़तोड़ हमले का कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी की इतनी सीटें कांग्रेस की वजह से ही आयी है.
आरजेडी को दी नसीहत
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस बार उनकी पार्टी ऐसे जगह से जीती है जहां, कभी कांग्रेस नहीं जीती है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा है कि आरजेडी नेताओं को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. आरजेडी नेताओं को कुछ भी ऐसा नहीं बोलना चाहिए जिससे महागठबंधन को नुकसान उठाना पड़े.
Get Today’s City News Updates