पटनाः सीएम हाउस पर आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है. इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडे और तमाम स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे कर्मचारी भी मौजूद हैं. सीएम हाउस में मीटिंग में जाने से पहले मंगल पांडे ने मीडिया से बातचीत की.


मंगल पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इस हालात में किसी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. आज समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम हाउस पर की जा रही है. मंगल पांडे ने बताया कि होली के मौके पर लोग दूसरे राज्यों से बिहार लौट रहे हैं इसको लेकर सरकार पूरी तरह से चिंतित और अलर्ट भी है, ताकि किसी तरह से बिहार कोरोना की चपेट में ना आ पाये.
कोरोना से बिहार को बचाने की चुनौती
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए समीक्षा बैठक सीएम हाउस पर हो रही है. इसमें स्वास्थ विभाग के तमाम आला अधिकारी कर्मचारी और मंगल पांडे मौजूद रहेंगे. और इसमें सरकार जल्द ही कुछ फैसला लेगी ताकि कोरोना वायरस से बिहार प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित रहें, किसी तरह का कोरोना वायरस खतरा ना बढ़े.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट