पटनाः कोरोना काल में ही बिहार के 38 जिलों के 114 सेंटर पर आज से ही कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हुआ. यह वैक्सीन के दूसरे फेज का है. वैक्सीनेशन का ड्राई रन पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच, पारस और खगौल में किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सभी जगहों पर 25-25 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
बता दें कि कोरोना की वैक्सीन का इंतज़ार अब लगभग खत्म हो गया है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इंमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी के बाद देश के कई राज्यों में इन दिनों वैक्सीन लगाने को लेकर ड्राई रन किया जा रहा है. ऐसे में बिहार में भी ड्राई रन की शुरूआत हो गयी है. बिहार को जल्द ही कोविड-19 टीके की पहली खेप मिल सकती है.
बिहार को मिल सकती है पहली खेप
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसको लेकर चिट्ठी भी लिखी है. जिन राज्यों में सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन मिल सकती है वो हैं- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्य शामिल हैं.
Get Today’s City News Updates