पटनाः इंडिगो के मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या को लेकर स्पेशल टीम पटना के पुनाइचक के आस-पास इलाके में जांच कर रही है. इस दौरान पुलिस ने हत्याकांड में एक अहम सुराग मिलने का दावा किया है. रुपेश के अपार्टमेंट के पास के एक सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक पर जाते हुए दो लोग देखे गए हैं.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
वहीं, फुटेज के आधार पर तलाश पटना पुलिस ने तेज कर दी है. हत्या के बाद रूपेश की कार को भी पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है. सुबह से ही पटना पुलिस की स्पेशल टीम और सीनियर अधिकारी पटना एयरपोर्ट पर जांच में जुटे हैं. वहीं, एयरपोर्ट के कर्मचारियों से भी पुछताछ किया गया है.
ये भी पढ़ेंः रुपेश सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा! ऐसे की गई थी मर्डर की प्लानिंग
वहीं, पुलिस के सुत्रों की मानें तो इस हत्या को मेड इन मुंगेर के पिस्टल से हत्या की गई है. पुलिस के हाथ कुछ और फुटेज हाथ लगी है जिसमें रुपेश अपने कार से घर एयरपोर्ट से निकलते हुए दिख रहे हैं. इस हाई प्रोफाईल केस को सुलझाने के लिए पुलिस मुख्यालय लेकर सीएम हाउस लगातार एसआईटी के संपर्क में है.
Get Today’s City News Updates