पटनाः दानापुर दियरा के हेतनपुर पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है. जहां एक गांव के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पैक्स चुनाव में वोक्स वोटिंग की वजह से भिड़ंत हो गई. दियारा के हेतनपुर पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान बूथ संख्या 5 पर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए.


वोकस वोटिंग को लेकर दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी और डंडे चले. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा. लोगों ने पुलिस को बहुत दूर तक खदेड़ दिया. हालांकि, बाद में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई तब जाकर पुलिस ने लोगों पर काबू पाया.
पुलिस ने सबको खदेड़ा
उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस ने खदेड़ते हुए लाठियां भी भांजी. दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर बूथ को सुरक्षित किया है. मारपीट के वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के सामने ही दोनों प्रत्याशी के समर्थक किस तरह हंगामा कर रहें है. कम संख्या में होने की वजह से पुलिस मुक दर्शक बनी रही हालांकि, पुलिस बंल की संख्या बढ़ते ही इस पर काबू पाया जा सका.