पटनाः बिहार को हिला कर रख देने वाला रूपेश हत्याकांड का पटना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले एक युवक को अरेस्ट कर किया है. हालांकि, रूपेश के परिजन, पत्नी पुलिस की थ्योरी पर विश्वास करने के लिए तैयार नहीं है. इस मामले में डीजीपी एसके सिंघल ने पहली बार बयान दिया है.


आज राजधानी पटना में डीजीपी एसके सिंघल, एडीजी जितेन्द्र कुमार और अपर गृह सचिव आमिर सुब्हानी ने संयुक्त प्रेसवार्ता की. इस दौरान हालिया दिनों में जारी किए गए पत्रों को लेकर मीडिया को जानकारी दी. वहीं, डीजीपी ने रुपेश हत्याकांड में पुलिस के खुलासे पर भी बात की.
एसएसपी ने दिया है जवाब
डीजीपी एसके सिंघल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये कोई पहला कॉम्प्लिकेटेड केस नहीं है. इससे पहले भी ऐसे केस पुलिस के समक्ष आये हैं. इस केस को लेकर एसएसपी पटना ने काफी डिटेल में उत्तर दिया है. ऐसे में इस पर कुछ बोलने को बचा नहीं है.