पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद जेडीयू में बदलाव का दौर जारी है. नीतीश कुमार ने जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दिया वहीं, उनके सबसे करीबी आरसीपी सिंह को पार्टी की कमान दी गई है. कल राज्य कार्यकारणी की बैठक के बाद उमेश कुशवाहा को बिहार प्रदेश का अध्यक्ष बनाते हुए लव-कुश समीकरण को मजबूत करने की कोशिश की गई.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
वहीं, आज जेडीयू ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए बिहार जदयू बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष की भी घोषणा कर दी. सुपौल से जदयू के सांसद दिलेश्वर कामत को जदयू बिहार संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. इसकी घोषणा बिहार प्रदेश जेडीयू कार्यालय में किया गया है. दिलेश्वर कामत को पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी देकर अति पिछड़े वोटरों को भी साधने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ेंः रहिए तैयार, बिहार में 20 लाख नौकरी को लेकर आ गई है बड़ी खबर
जेडीयू कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद ललन सिंह ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान दिलेश्वर कामत को जदयू बिहार संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने का एलान किया गया. वहीं, जेडीयू नेताओं ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए सभी नेताओं को जिम्मेवारी दी जा रही है.
Get Today’s City News Updates