सहरसा. बिहार के सहरसा में शादी के दिन हुई घटना ने सबको चौंका दिया है. शादी के दिन एक युवक दूल्हे के सामने ही उसकी दुल्हन को बाइक पर बैठाकर भाग गया. दूल्हा अपनी नई दुल्हन की विदा कराकर अपने घर ले जा रहा था. इस घटना के बाद हडकंप मच गया.


जानकारी के मुताबिक सहरसा शहर से सटे एक गांव के लड़के की शादी तटबंध पार एक गांव में तय हुई. लड़के और बारातियों के पहुंचने पर वहां वधु पक्ष के लोगों ने बारातियों का खूब स्वागत किया. शादी सम्पन्न होने के बाद सुबह दुल्हन की विदाई की तैयारी शुरू हुई. परिजनों ने अपनी बेटी को विदा कर दिया.
दुल्हा-दुल्हन को एक ही बाइक पर बैठाया था
इस दौरान एक पड़ोसी लड़के ने तटबंध पर खड़ी गाड़ी पर बैठाने के लिए दुल्हा और दुल्हन को अपनी बाइक पर बैठाया. लेकिन, बीच रास्ते में लड़के ने दूल्हे को बाइक से उतारा और दुल्हन की साड़ी में बंधी गांठें खोल कर दुल्हन को लेकर फरार हो गया. इसे देख दूल्हा हैरान रह गया. थोड़ी ही देर में वहां लौट रहे बाराती भी पहुंच गए. बिना दुल्हन के दुल्हे को देख सब हैरान हो गये.
ये भी पढ़ेंः पहले छोटा भाई को दिखाया और बड़े से करवा डाली शादी, फिर सास ने चारों बेटों को कमरे में भेज कर…
घटना की जानकारी दुल्हे के परिवार वालों को भी दी गई. आनन-फानन में दुल्हन की खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कोई नहीं मिला. इसके बाद लड़के के परिजनों के विरोध करने पर गांव में पंचायत बैठाई गई. पंचायत के बाद दुल्हन के चढ़ावे के जेवर, अन्य सामग्री सहित गाड़ी भाड़ा देकर बिना दुल्हन के ही बारात को वापस लौटना पड़ा.